Wednesday , December 18 2024

सपा उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता ने नामांकन भरा

IMG-20170209-WA0115सोनू पाठक ( सवांददाता) । समाजवादी पार्टी से बलिया सदर उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता ने आज नामांकन भरा । नामाकन भरते समय सपा जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह रौशन आलम मौजूद रहे ।

सुबह से सपा जिला कार्यालय पर कार्यकारताओ  और व्यापारियों की भीड़ जुटाने शुरू हो गया था । नामाकन भरकर जैसे ही कलेक्ट्रेड से गुप्ता बाहर निकले कार्यकर्ताओ ने जोरदार  स्वागत  किया और जीत की शुभकामना दी । स्वागत करने में मुख्य रूप से शिवजी यादव हल्दी प्रधान,महाबीर चौधरी माधो पूर प्रधान, मूनीलाल यादव शीवपूर दीयर प्रधान,अवधेश यादव रघुनाथ पूर प्रधान ,अजीत यादव छपरा प्रधान, नफीस अक्तर घोडहरा प्रधान,संजय पूर्व सभासद दिनेश पाठक ,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश रोशन छात्र नेता ,राजमंगल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष ,मयंक तीवारी छात्र नेता ,बबूल पांडेय ,राघव सीह पूर्व अध्यक्ष ,हरेराम सिंह,पूर्व महामंत्री छात्रसंघ,चंदन यादव अध्यक्ष दुबहरण,डीग्री कालेज
संकर यादव हल्दी और मनोज गुप्ता हल्दी प्रमुख रूप से थे ।