Saturday , January 18 2025

गाजीपुर ने जीता बिहार यूपी कब्बडी प्रतियोगिता

IMG-20170210-WA0023सोनू पाठक संवाददाता ,बलिया । खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बलिया जिले के नरही गाँव में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।  20 दिन से  चल रहा बिहार यूपी कब्बडी प्रतियोगिता को विजयापुर की टीम हराकर गाजीपुर ने जीत लिया ।

मुख्य अतिथि जिला प्रधान संघ अध्यक्ष विमल पाठक ने विजयी टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया और जीत की बधाई दी । IMG-20170210-WA0021

विमल पाठक ने कहा क़ि इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है ।अब कब्बडी जो ख़ास तौर पर पूर्वांचल और बिहार का खेल माना जाता है । इसका पूरे देश में प्रसार हो रहा है इस खेल का ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन है जो इस खेल को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । अब स्टार टीवी पर कब्बडी लीग का आयोजन हो रहा है जिसमे पूरे देश से अच्छे खिलाड़ियों को मौका मिलने से कब्बडी खिलाड़ी मान सम्मान के साथ अच्छा आय भी अर्जित कर रहे है । इसलिए पूर्वाचल के नौजवानों को इस खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । खेल का आनन्द उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इक्कठा थे ।