Wednesday , December 18 2024

केतकी सिंह बसपा से लड़ेगी चुनाव शिवशंकर को नही मिला हाथी निशान

mayawati_2_011513043141बलिया । बांसडीह विधान सभा सीट यूपी चुनाव का सबसे चर्चित विधायकी का सीट बन गया है क्योकि नामांकन का आज चौथा दिन है लेकिन शिवशंकर चौहान को हाथी सिम्बल वाला फ़ार्म बी नही मिला है । वही केतकी सिंह भाजपा से बागी हो चुकी और चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है बसपा से अंदर ही अंदर सेटिंग लगभग तय है केवल आधिकारिक घोषणा शेष बची है ।

शिवशंकर चौहान को फ़ार्म बी अभी तक नही मिला है । जिससे इस बात को बल मिल रहा है । केतकी सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती जल्द ही केतकी सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उम्मीदवार घोषित कर सकती है । सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि केतकी सिंह  को बसपा से डील हो चूका है जिसका आधिकारिक ऐलान जल्द हो जाएगा ।

बसपा उम्मीदवार शिवशंकर चौहान ने लोकनिर्माण टाइम्स से बात करते हुए कहा क़ि अभी तो मैं ही उम्मीदवार हूँ । बाकी निर्णय बहन जी को करना है वैसे मैं चुनाव जीतकर बसपा की सरकार बनाने के लिए वीणा उठाया हूँ । फ़ार्म बी नही मिला है वो जल्द मिल जाएगा ।