Saturday , January 18 2025

शिवशंकर चौहान के समर्थन में सुनील सिंह आए साथ

IMG_20170211_110124_HDRबंसडीह विधान सभा चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करने वाले बंसडीह चेयर मैन सुनील सिंह ने शिवशंकर चौहान का साथ दिया ही। शिवशंकर के समर्थन में रेवती नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडे भी मैदान में उतर आए है ।

शिवशंकर चौहान ने कहा कि सुनील सिंह और कनक पांडे के साथ आने से सभी राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशियों के पसीने छूट जाएगे और मुझे जीतने से कोई रोक सकता नही है । लोक निर्माण टाइम्स से बात करते हुए कहा कि हाथी सिम्बल का फ़ार्म आज मिल जाएगा कल नामांकन करुगा । जब केतकी सिंह को टिकट मिला तो चुनाव  लड़ेगेतो चैहान ने कहां कि मैदान में लड़ने के लिए ताल ठोक चूका हूँ अब पीछे हटने का सवाल ही पैदा नही उठता है ।