लुआंडा। अंगोला के उत्तरी शहर युगे में एक स्टेडियम में फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। राष्ट्रपति जोस इडुआडरे डोस सांतोस ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार शाम सांटा रिटा डे कासिया और लिबोलो के बीच पहली डिवीजन के मैच के दौरान हुई, जब बड़ी संख्या में प्रशंसक एक प्रवेश द्वार पर मैच देखने के लिए एकत्र हो गए थे।
स्थानीय अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 17 लोगों की मौत हुई, जबकि 59 अन्य घायल हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मैच देखने आए दर्शकों की संख्या स्टेडियम की 8,000 की क्षमता से अधिक थी।
एक चश्मदीद ने बताया कि प्रवेश द्वार पर पहले से ही भीड़ थी। इस दौरान कई अन्य लोग भी प्रवेश करने की कोशिश करने लगे, जिस वजह से भगदड़ हुई।