Saturday , January 18 2025

बलिया :श्रीराम यादव की हत्या,तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

murder

सोनू पाठक सवाददाता .बलिया कोतवाली अंतर्गत जमुआ गोपाल पुर निवासी श्रीराम यादव 45 वर्ष की गला दबाकर बदमाशो ने हत्या कर दी  । घटना का खुलासा दोपहर में क्रिकेट खेल रहे युवक जब गेंद लेने गेहू लगी  खेत में बाल लेने गया तो  हुआ । पुलिस मौके पर पहुचकर मृतक के  शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने परिवार वालो की तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यो ने बताया कि श्री राम यादव खाना खाकर डेरा पर सोने गए थे जिनको आपसी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगो द्वारा हत्या की है । परिवार के सदस्यों के तहरीर पर  टुन टुन  यादव पुत्र स्व ऋषिदेव, यादव विजय यादव पुत्र स्व ऋषि देव यादव और जयराम यादव स्व सोचा यादव के खिलाफ धरा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जूट गई है  ।