Wednesday , December 18 2024

सदर उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के समर्थन में सनत तिवारी संग बिंद समाज आया साथ

IMG_20170212_160943_HDRबलिया । जनेश्वर मिश्र के रिश्तेदार सनत तिवारी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता को लेकर सुरहा किनारे बसे गांव में भ्रमण कराया ।

सनत तिवारी ने लोकनिर्माण टाइम्स से बात करते हुए बताया कि पिछले विधान सभा चुनाव में रामजी गुप्ता को 12 हजार वोट पोल कराया था । इस बार जनेश्वर मिश्र की बेटी  मीना दीदी के नेतृत्व में हमारे साथ परसपुर ग्राम प्रधान सहित हजारो की संख्या में बसपा ,भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके बलिया सदर प्रत्याशी के समर्थन में वोट माँगना शुरू कर दिया है । हमलोगों ने मीना तिवारी के समर्थित प्रत्याशी को जीता कर विधान सभा पहुचाना है । सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में पूर्व छात्र नेता मंडेला साहनी , संजय साहनी ग्राम प्रधान श्रीपुर,द्वारिका साहनी ग्राम डुमरी ,वासुदेव साहनी ,भरत बिन्द, स्वामी नाथ सलेम पुर ,ओमप्रकाश ठाकुर श्रीपुर,  ,दिनेश साहनी सलेमपुर,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने सपा में शामिल हुए । इस मौके पर मध्धेशीय समाज से मनोज गुप्ता उपस्थित थे ।