
विद्यालय से निकली रैली पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों को नशा से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान छात्राओं ने नारा लगाया है कि बीड़ी पीते खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है। रेंजर्स ने ठाना है, इस क्षेत्र से नशा मिटाना है। इस दौरान एसडीएम ने नशामुक्ति पर कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज की स्थापना तभी संभव है, जब नशा का उन्मूलन करेंगे। यह एक बहुत बड़ा अभियान और इसमें सबको आगे आना होगा। नशा मुक्त समाज होने से हमारे समाज में हो रहें अपराध में कमी आएगी। जिससे एक अच्छा समाज बनेगावहीं चेयरमैन सुनील सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। तभी जाकर एक अभियान का उद्देश्य पूरा होगा। वहीं प्रबंधक ने आनंद सिन्हा ने बताया कि बड़ों को भी आने वाले कल के बारे में सोचकर नशा को त्याग करना होगा। इस मौके पर अमृतानंद सिन्हा, मनेज चतुर्वेदी, एहसानुल हक, कृष्ण कुमार सिंह, बदरे आलम आदि लोग रहे।