Sunday , November 24 2024

चुनौती बने अतिसंवेदनशील बूथ

देवरिया। असेंबली चुनाव सकुशल संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथों की भरमार है। क्रिटिकल और वलरनेबल बूथ भी कम नहीं हैं। पहले लार कांड फिर मदनपुर में जिस तरह उपद्रवियों ने थाना फूंका और उससे निपटने में पुलिस नाकाम रही। ऐसे में मतदान के दिन कानून-व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखना कांटों भरा ताज साबित हो सकता है। 
 
देवरिया सदर में संवेदनशील मतदान केंद्र 52, मतदेय स्थल 113, अतिसंवेदनशील केंद्र 10, मतदेय स्थल 28, क्रिटिकल मतदान केंद्र 6, मतदेय स्थल 11, वलरनेबल मतदान केंद्र 12, मतदेय स्थल 12 है। 
इसी तरह रुद्रपुर में संवेदनशील मतदेय केंद्र 21, मतदेय स्थल 45, अतिसंवेदनशील मतदेय केंद्र 32, मतदेय स्थल 65, क्रिटिकल मतदान केंद्र पांच, मतदेय स्थल पांच, वलरनेबल मतदेय स्थल 46 और मतदेय स्थल भी 46 है। पथरदेवा में संवेदनशील मतदान केंद्र 17, मतदेय स्थल 36, अतिसंवेदनशील मतदेय केंद्र 46, मतदेय स्थल 98, क्रिटिकल मतदान केंद्र चार, मतदेय स्थल सात, वलरनेबल मतदेय स्थल 10 है। रामपुर कारखाना में संवेदनशील मतदेय केंद्रों की संख्या 30 है। मतदेय स्थल 53, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 18, मतदेय स्थल 39, क्रिटिकल मतदेय स्थल 39, मतदान केंद्र 8, वलरनेबल मतदेय स्थल 24 है।
भाटपाररानी में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 29, मतदेय स्थल 45 है। अति संवेदनशील मतदान केंद्र 64 और मतदेय स्थल 118, क्रिटिकल मतदेय केंद्र सात, मतदेय स्थल 10, वर्नेबुल मतदेय स्थल 29 है। सलेमपुर में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 29 और मतदेय स्थल 45 है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 41, मतदेय स्थल 86, क्रिटिकल मतदेय केंद्र छह और मतदेय स्थल सात, वलरनेबल मतदेय स्थल सात और मतदान केंद्र छह है। बरहज में संवदेनशील मतदान केंद्रों की संख्या 32, मतदेय स्थल 49 है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र तीन और मतदेय स्थल चार, क्रिटिकल क्रमश: तीन और छह, वलरनेबल 29 और 33 है।