Sunday , January 5 2025

जौनपुर में ठंड से दो और लोगों की मौत

thad
ठंड से दो और लोगों की मौत

 

पिछले पखवारे से कोहरे के साथ पड़ ठंड से मौत का सिलसिला तेज हो गया है। सोमवार की रात्रि में दो लोगों की मौत गयी। इनमें एक किसान हैं जो खेत की सिंचाई करते हुए ठंड के शिकार हुए हैं।

जिले के बख्शा विकास खण्ड के बबूरा गांव निवासी 47 वर्षीय किसान रतिराम यादव सोमवार की शाम अपने गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ठंड लगी और परिजन इलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उनकी मौत हो गयी। मंगलवार को सुबह परिजन पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए बख्शा थाने पहुंच गये। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 16 वर्षीय श्वेता विश्वकर्मा बयालसी इण्टर कालेज की छात्रा थी। वह पिछले पांच दिनों से ठंड की शिकार थी। उसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को रोजना की तुलना में ठंड कुछ ज्यादा थी लेकिन कोहरा न होने से लोगों की दिनचर्या ठीक चली।