Wednesday , December 18 2024

बलिया : घर में घुसे चोर की पिटाई

brekin-1रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पुरानी बस्ती में राजेंद्र पासवान के घर में चोरी की नियत घुसे उसी गांव के पवन पाल को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। इसकी पिटाई कर यूपी 100 को सूचना देते हुए पुलिस को सौंप दिया। रात को परिवार के सदस्य सो रहे थे। देर रात को घर के अंदर किसी के उतरने की आहट मिली। इस पर परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया। हो हल्ला सुनकर आसपास के लाग पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय ने बताया कि राजेंद्र पासवान के तहरीर पर चोरी का मुकदमा लिखा गया है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।