Wednesday , December 18 2024

बलिया :फार्म बी जमा करने को लेकर विवाद

brekin-1विधानसभा चुनाव में बलिया नगर सीट से पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी समीर सिंह व आरओ निखिल टीकाराम फुन्डे के बीच फार्म ए जमा न किए जाने पर जमकर तकझक हुई। आरओ ने नामांकन के दौरान फार्म ए जमा न करने पर मंगलवार को तीन बजे तक फार्म जमा करने की बात कही, लेकिन समीर सिंह  तीन बजे के बाद पहुंचे तो आरओ ने फार्म जमा करने से मना कर दिया। इस पर पार्टी के जिला प्रभारी राजेश सिंह  ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंडद  राजू एनएस को ज्ञापन सौंपकर शासन के इशारे पर समीर सिंह  को निर्दल प्रत्याशी घोषित कराने का आरोप आरओ पर लगाया। वहीं, आरओ निखिल टीकाराम फुन्डे ने कहा कि निर्धारित समय बताने के बाद भी ये लोग देर से पहुंचे और गेट पर जोर-जबरदस्ती कर फार्म को जमा कराने की कोशिश कर रहे थे। समय बीत जाने के कारण फार्म जमा नहीं हो पाया।