Saturday , January 18 2025

बागी प्रत्याशी अरविन्द राय पर मुकदमा दर्ज

brekin-1सोनू पाठक सवाददाता सिकंदरपुर  : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में भाजपा के बागी प्रत्याशी अरविंद  कुमार राय के खिलाफ उड़नदस्ता की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही उनके 8 समर्थकों को नामजद व 300 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि निर्दलीय पर्चा दाखिल करने जाते समय अरविन्द  कुमार राय ने बिना अनुमति के अपने समर्थकों की भीड़ इकट्ठा की तथा जुलूस निकाला था।