Monday , March 3 2025

वैलेंटाइन के दिन जागी केजरीवाल की मोहब्बत, मोदी की सौतन के साथ किया ये काम

भोपाल। अरविंद केजरीवाल का तो भाजपा से जैसे पिछले जनम का कोई हिसाब बाकी रह गया था जो वो उसके पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बीजेपी के उपर हमला किया है। इस बार केजरीवाल की पार्टी ने पिछले दिनों आईएसआई जासूसी रैकेट में गिरफ्तार हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है। बता दें कि इस मामले में भाजपा के आईटी सेल के संयोजक ध्रुव सक्सेना और सतना से बलराम समेत कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।20_37_090011883kejriwal2-ll

आप के प्रदेश संगठन महासचिव अमित भटनागर ने इस मामले को लेकर वैलेंटाइन डे के दिन एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने बीजेपी-आईएसआई के बीच बढ़ते अनैतिक संबंधों को दिखाकर दोनो का विवाह कराया है। जिसका कन्यादान आरएसएस ने किया।

भटनागर ने कहा कि इस अनोखे विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने में उनकी पार्टी की अहम भूमिका है। जिसे ‘एक विवाह ऐसा भी’ नाम दिया गया है। इस विवाह में दूल्हा आईएसआई को बनाया गया और जिसकी दुल्हन बीजेपी को बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आईएसआई के साथ उसके काफी पुराने संबंध हैं जिसका जीता जागता परिमाण भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के रूप में पूरे देश के सामने है।

भटनागर ने कहा कि बीजेपी पैसे लेकर देश बेचना चाहती है। जिसके लिए वह अपने ही घर में जासूसी कराती है। ऐसे देशद्रोहियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी हमला बोलते हुए काफी भला बुरा कहा।