Saturday , January 18 2025

भाजपा नेत्री मंजू सिंह पार्टी में रहते हुए भी , आनन्द स्वरूप शुक्ल का साथ नही देगी

MANJU-SINGH-BALLIA-LIVE (2)

बलिया :बलिया सदर की पूर्व विधायक मंजू सिंह ने सपा में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा  नही छोड़ेगी आंनद स्वरूप शुक्ल का प्रचार भी नही करुगी . मंजू सिंह ने कहा कि भाजपा ने टिकट नही देकर मेरा नही बलिया की हर एक नारी का अपमान किया है . बलिया सदर की जनता मुझे जिताने का मन बना चुकी थी लेकिन आला कमान के निर्णय से बलिया की जनता आहत है . कार्यकर्ताओं ने निर्दली लड़ा ने का मन बना लिया था लेकिन मैंने मना कर दिया . भाजपा नेत्री ने कहा की पार्टी ने मेरा अपमान किया है . बलिया की जनता  गुसे में  है . जब लोकनिर्माण टाइम्स ने पूछा कि  नीरज शेखर के नेत्रित्व  में समाजवादी पार्टी में शामिल होगी तो मंजू सिंह ने कहा की नही ऐसा कोई इरादा नही है . भाजपा में रहूगी लेकिन भाजपा के किसी भी प्रत्याशी  का प्रचार नही करूंगी .