Wednesday , January 15 2025

दो दिन बाद कोहली तोड़ेंगे गावस्कर का ये बड़ा रिकॉर्ड

virat-kohli-biography-in-hindi

नईदिल्ली: विराट कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

शुक्रवार को भारतीय टेस्ट कप्तान चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरेंगे तो उनके निशाने पर महान क्रिकेटर सुनील गावसकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड होगा। सुनील गावस्कर एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं जिसने एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं।gt-1
विराट सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड से 135 रन दूर हैं। गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसकी ही जमीन पर अपने पहले टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में कप्तान विराट कोहली चार मैचों की सात पारियों में 640 रन बना चुके हैं। एक दोहरा शतक भी इसमें शामिल है। kkk-12
गावस्कर ने दो बार एक सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने दोनों बार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही यह कारनामा किया है। 1971 के बाद 1978-79 में घरेलू धरती पर छह मैचों में 732 रन बनाए थे।
कोहली पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड के पास बेहद करीब तक पहुंच गए थे। वह 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बनने से महज 8 रन से चूक गए थे। एक बार फिर यह मौका विराट कोहली के पास है। यदि वह 60 रन बना लेते हैं तो एक सीरीज में 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हो जाएंगे और यदि 135 रन बना लेते हैं तो सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम होगा।