Monday , November 25 2024

सुषमा स्वराज ने अमेरिका के विदेश मंत्री से फोन पर बात की

sushma_KFGTClYनई दिल्ली: एच1बी पर सख्ती की संभावना के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से फोन पर बात की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक भागीदारी को और विस्तार देने का संकल्प जताया।

विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि एच1बी वीजा पर बातचीत हुई या नहीं।

मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-अमेरिका के बीच करीबी और मजबूत संबंध न सिर्फ आपसी हित में है, बल्कि इनका क्षेत्रीय और दुनिया के लिए भी महत्व है।

सुषमा और टिलरसन की बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच कई और क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुई। इनमें रक्षा, ऊर्जा और इकॉनमी प्रमुख हैं। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच करीबी सहयोग के संकल्प को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।