Saturday , January 18 2025

भैया तेरा एक मतदान, लोकतंत्र में डाले जान

15BALPIC06-16-02-2017-1487184057_storyimageबलिया :मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी करने को लेकर बुधवार को जूनियर हाईस्कूल रसड़ा से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अध्यापकों के साथ विभिन्न परिषदीय व निजी स्कूलों के बच्चों ने रैली निकाली।

खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने हाथों में ‘खाना नहीं बनायेंगे, वोट देने जायेंगे’, ‘भैया तेरा एक मतदान, लोकतंत्र में डाले जान’ आदि नारे लिखीं तख्तियां लेकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

रैली में नमोनारायन सिंह, नजमुल हक, रेनू मौर्य, धनंजय प्रताप सिंह, गीता सिंह, सैफी, संजय सिंह, परवेज अहमद, शमीना, पंकज सिन्हा, जितेन्द्र नाथ उपाध्याय, रूखशाना, मौलाना अतीक अहमद, सुरेश चौहान, अशरफ कमाल, महेन्द्र उपाध्याय, ओमप्रकाश, बलवंत सिंह, उदय नारायण, राजाराम, अब्दुल कलाम, जितेन्द्र कुमार, इंद्रा सिंह, सीमा, धीरज गुप्ता, सुनील सिंह, अवधेश गुप्त आदि थे।