Saturday , January 18 2025

बलिया :स्कार्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर , दो की मौत

15BALPIC35-16-02-2017-1487184022_storyimageओम जी शर्मा (संवाददाता ) :शहर से सटे बहादुरपुर के पास मंगलवार की रात स्कार्पियो ने दो बाइकों पर सवार चार लोगों को रौंद दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया।

शहर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी 58 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद राय उर्फ गोपाल तथा 42 वर्षीय गुड्डू राय एक बाइक से घर लौट रहे थे। वहीं, एक अन्य मोटरसाइकिल से बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया जमालपुर निवासी 38 वर्षीय राजेश सिंह व बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बड़की सेरिया निवासी 28 वर्षीय अभय कुमार कहीं जा रहे थे। रात करीब के करीब सवा 10 बजे बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर दोनों बाइकों पर सवार लोग बहादुरपुर के पास आगे-पीछे ही चल रहे थे। इसी बीच सिकन्दरपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो एक साथ दोनों मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए सड़क से पश्चिम स्थित एक मकान की बाउंड्री से टकरा गयी। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना के चीख-पुकार मच गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को अवगत कराया। थोड़ी ही देर में सीओ सिटी केसी सिंह, कोतवाल अनिल चंद्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन बृजेश शुक्ल घटनास्थल पर पहुंच गये। हालांकि स्कार्पियो में सवार कुछ लोग फरार हो गये, जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। दुर्घटना में गोपाल व अभय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजेश व गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने 108 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाया तथा पहले घायलों को अस्पताल भेजवाया। हादसे की खबर मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे एएसपी रामयज्ञ यादव ने घायलों का हालचाल जाना। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गुड्डू को वाराणसी रेफर कर दिया।

दीवार के मलबे में दब गया था अभय

बांसडीहरोड। शहर से सटे बहादुरपुर के पास बुधवार की रात हुई घटना में स्कार्पियो चालक की लापरवाही साफ उजागर हुई। गाड़ी की गति तेज होने के कारण दो परिवारों में मातम पसर गया। यह हादसा इतना विभत्स था कि बाइक पर बैठे गोपाल व अभय के शरीर के कई अंग क्षत-विक्षत हो चुके थे। बाइकों को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो एक मकान की बाहर चाहरदीवारी से भिड़ गयी। टक्कर से क्षतिग्रस्त दीवार के मलबे में अभय भी दब गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया और मौत हो गयी। बताया जाता है कि अभय शहर के एक मिठाई की दुकान पर काम करता था तथा बहादुरपुर स्थित अपनी ससुराल में रहता था। घटना के समय बाइक पर बैठकर ससुराल जा रहा था, तभी हादसा हो गया। इस घटना के बाद ससुराल व घर दोनों जगहों पर मातम पसरा हुआ है।

गोपाल की मौत से लिलकर में मातम

सिकन्दरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी ईश्वरी प्रसाद राय उर्फ गोपाल कोटेदार थे। पांच भाईयों में तीसरे नम्बर के गोपाल की चार लड़कियां हैं। रात में ही हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार में चीख-पुकार मची है। पत्नी सुशीला व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि उनके भतीजा संदीप दत्त राय की शादी तय है। 21 फरवरी को तिलक तथा 26 फरवरी को बारात जानी थी। इसी बीच परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट गया। घटना की खबर मिलने के बाद नाते-रिश्तेदार पूरे दिन आते रहे।