Saturday , January 18 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना: 31 दिसंबर के बाद पास होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी शुरू

msid-57161169,width-400,resizemode-4,home-loanब्यूरो( LNT)18 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले जिस किसी व्यक्ति का भी होम लोन ऐप्लिकेशन 1 जनवरी से पास हो रहा है, वह ब्याज पर 3 से 4% तक की सब्सिडी पाने का हकदार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर, 2016 को आवास ऋण के ब्याज पर छूट की घोषणा की थी, लेकिन तब सालाना आय के पैमाने को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी थी।

नया घर बनाने या खरीदने वाले अविवाहित और कमाऊ युवा भी ब्याज पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, खास आय वर्ग के लोग अगर 960 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट खरीद रहे हैं तो उन्हें होम लोन के ब्याज पर 3% जबकि 1,184 स्क्वॉयर फीट वाले फ्लैट की खरीद पर ब्याज में 4% की छूट मिलेगी। हाउजिंग फाइनैंस सेक्टर के सूत्रों ने बताया कि हालांकि सरकार ने नीति तैयार कर दी है, लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से इसकी घोषणा नहीं हुई है।