भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा गुरुवार को आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं
युवा खिलाड़ी हरमीत देसाई ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सुतीर्थ मुखर्जी भी अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रहीं। त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दुनिया के 112वें नंबर के खिलाड़ी देसाई ने 77 वरीय फ्रांस के ट्रांइस्टन फ्लोरे को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
भारतीय खिलाड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए पहले तीन गेम मात्र 20 मिनट में 11-4, 11-6, 11-9 से अपने नाम किए। हालांकि इसके बाद फ्रांस के खिलाड़ी ने अगले तीनों गेम 11-9, 11-9, 11-7 से अपने नाम कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
निर्णायक मुकाबले में देसाई ने अपने अपना धैर्य बनाए रखा और 11-6 से गेम जीतने के साथ ही मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। महिला वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी मनिका को हमवतन मौसमी पॉल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। देश की शीर्ष वरीय और टूर्नामेंट की 10वीं वरीय मनिका को मौसमी ने 11-7, 8-11, 11-7, 11-4, 11-8 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
एक अन्य भारतीय सुतीर्थ मुखर्जी भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। मुखर्जी ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन अंकिता दास को सीधे गेम में 11-5, 11-8, 11-8, 11-9 से बाहर कर दिया।
वहीं, कृत्विका रॉय को हार का सामना करना पड़ा। कृत्विका अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से चूक गई। उन्हें हांगकांग की पांचवीं वरीय हुआजुन जिआन के हाथों 11-6, 6-11, 11-7, 13-11, 8-11, 8-11, 19-17 से हार का सामना करना पड़ा।