Monday , January 30 2023

दोस्त पर आई आफत तो ड्रैगन ने संभाला मोर्चा, करेगा आतंक का सफाया!

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को सहयोग देने की पेशकश की।xijinping-china

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले से गुस्साया चीन

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन को सिंध प्रांत के सेहवान में गुरुवार को हुए इस घातक बम विस्फोट से सदमा पहुंचा है, जिसमें इतने लोगों की जान गई।

गेंग ने कहा, “हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक व मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए संवेदना जताते हैं।”

 सूफी दरगाह में हुए बम विस्फोट में 75 लोगों की मौत जबकि 200 अन्य घायल हुए थे।