देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के मंत्री और नेता अपने माली हालात से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान के नेता और मंत्री अपनी मूल समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि पाकिस्तान बर्बादी के कगार पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व में शाख बढ़ी है। पाकिस्तान के मंत्री और नेता अपने देश के मूल विषय से हटकर तरह-तरह के बयान देते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के नेता और मंत्री कई मौके पर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।