देहरादून : उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित हाथी दांत के साथ वन्य जीव तस्करी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के अंतरराज्यीय तस्करों के साथ संबंधों की बात सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की ओर से वन्य जीव जंतुओं की तस्करी रोकने के लिए एसटीएफ में स्पेशल टीम को अलग से मुस्तैद कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके कारण एक माह के अंदर दो अलग-अलग जगहों से हाथी दांत की बरामदगी करते हुए 4 वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 27 जनवरी को नैनीताल कालाढूंगी क्षेत्र में हाथी दांत एवं अन्य जीव-जंतुओं की तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद एसटीएफ शाखा देहरादून में नियुक्त टीम को कालाढूंगी क्षेत्र जनपद नैनीताल भेजा गया। जहां से तीन आरोपितों को मनखण्डपुर, पवलगढ़, कालाढूंगी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक चिमवाल पुत्र पूरन चिमवाल निवासी ग्राम पोलगड थाना कालाढूंगी नैनीताल, अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर,अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंहनगर शामिल है। इनके पास से 01 हाथी दांत वजनी करीब 9 किलो (लंबाई 107 सेमी,गोलाई 33 सेमी) बरामद किया गया है। आरोपितों से एसटीएफ की पूछताछ जारी है। इनके खिलाफ थाना कालाढूंगी में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम का भी सहयोग लिया गया है।