बेंगलुरू: पहलवान बबिता फोगाट ने शनिवार को कहा कि वह अपने पिता महावीर सिंह फोगाट और दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से प्रेरणा लेती हैं. बबिता का कहना है कि सुशील के ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद उन्हें उनसे प्रेरणा मिली और तभी से वह उनके आदर्श बन गए.
बबिता ने महिलाओं के लिये दो दिवसीय योग और आत्मरक्षा कार्यशाला के उद्घाटन के बाद कहा ,‘‘ मेरे पहले आदर्श मेरे पिता है . वह असली स्टार और हीरो हैं . उनके बाद सुशील कुमार मेरे आदर्श हैं . उन्होंने 2008 में पदक जीतकर मुझे प्रेरित किया .’’ बबिता की बड़ी बहन गीता भी इस मौके पर मौजूद थे .
बबिता ने कहा कि आमिर खान की ‘दंगल’ से लोगों ने महावीर सिंह फोगाट के संघषरें और बलिदानों के बारे में पता चला . उन्होंने कहा ,‘‘ दंगल से लोगों को पता चला कि मेरे पिता ने कितना संघर्ष और बलिदान किया है . मेरे पिता ने समाज और रिश्तेदारों के खिलाफ संघर्ष किया और हमें विश्व स्तरीय पहलवान बनाया .’’