Sunday , January 29 2023

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की युवा पीढ़ी को बेहतर बनाने के कार्य में जुटे रयान हेरिस

नई दिल्ली : Australian Team के गेंदबाज रयान हेरिस जल्द ही ब्रिसबेन के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की युवा पीढ़ी के तेज़ गेंदबाजों को विकसित करते हुए नज़र आएंगे।

img_20170228121346रयान हेरिस ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ है, जिन्होंने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। रयान हेरिस ने 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट खेले और 113 विकेट ली थी।
रयान हेरिस के साथ ऑस्ट्रेलिया की इस युवा पीढ़ी के बल्लेबाजों को मैथ्यू इलियट बल्लेबाज़ी में मदद करते हुए नज़र आयेंगे। मैथ्यू इलियट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वन डे मैचों में इलियट ने मात्र 1 ही मैच खेला है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की युवा पीढ़ी के कोच ग्रेम हिक थे, अब उनकी जगह रयान हेरिस और मैथ्यू इलियट को युवा पीढ़ी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुना है।  
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जनरल मैनेजर पैट हावर्ड ने कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की युवा पीढ़ी के लिए अच्छे से अच्छे कोच को नियुक्त करने के लिए सोचा है, ताकि आगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भविष्य अभी से बने और हम रयान हेरिस और मैथ्यू इलियट को इस भूमिका के लिए पाकर बहुत उत्सुक है।
पैट हावर्ड ने आगे कहा, “यह दोनों खिलाड़ी ही बहुत समझदार और चुनौतीपूर्ण है। हमें भरोसा है यह दोनों मिलकर, ऑस्ट्रेलिया की युवा पीढ़ी को अपना अनुभव शेयर करके आगे फर्स्ट क्लास और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अच्छे से तैयार करेंगे।” 
रयान हेरिस और मैथ्यू इलियट ऑस्ट्रेलिया की युवा पीढ़ी के साथ अगले हफ्ते से जुड़ेंगे, इनका पहला टेस्ट हाल में ही होगा, जब ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की सीरीज श्रीलंका की अंडर-19 टीम से होगी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही होगी।