Tuesday , January 31 2023

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, शॉन मार्श हुए आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 332 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 32 रन की बढ़त बनाई। भारत के रविंद्र जडेजा ने 63, केएल राहुल ने 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रहाणे ने 46, साहा ने 31 और अश्विन ने 30 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 5 विकेट चटकाए। कमिंस को 3 तथा स्टीव ओ’कीफ और हेजलवुड के 1-1 विकेट मिला।
 gaonconnection2F2017-03
भारत ने 1 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। स्कोर पलक झपकते ही 317 पर 6 विकेट के से 318 पर 9 विकेट हो गया।  साहा भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि वो ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करे क्योंकि इस पिच पर चौथी पारी भारत को ही खेलनी है।

डेविड वॉर्नर एक बार फिर फ्लॉफ हुए उन्होंने 6 रन बनाए। वॉर्नर को उमेश यादव ने आउट किया। मैट रेनशॉ का साथ देने अब क्रीज पर आए कप्तान स्मिथ भी ज्यादा देर तक नहीं टिके। उन्हें भुनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। कप्तान स्मिथ ने 15 गेंदों में 17 रन बनाए। स्मिथ के आउट होने के बाद ओपनर रेनशॉ भी कुछ ज्यादा देर तक नहीं टिके और उमेश यादव का शिकार बने। रेनशॉ ने 33 गेंदों में 8 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन है। पीटर हैंडसकौंब (18) और ग्लेन मैक्सवैल (32) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 300 रन बनाए। वेड ने 57 और वॉर्नर में 56 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, उमेश यादव ने 2 तथा अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया।

टीम इंडिया इस मैच को गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय उपमहाद्वीप पर लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज जीतकर हार का सूखा खत्म करना चाहेगी।