Monday , January 30 2023

चीफ जस्टिस जेएस खेहर के ट्वीट पर पीएम मोदी का रिप्लाई

नई दिल्ली : देश में चहुँ ओर बदलाव दिखाई दे रहे है. अब शायद जल्द ही न्यायपालिका में भी परिवर्तन दिखाई दे. इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वें स्थापना दिवस पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर ने छुट्टियों के दिनों में काम करने की जो बात छेड़ी है उससे इसकी सम्भावना बन रही है. चीफ जस्टिस की यह बात अब राष्ट्रीय बहस का विषय बनती जा रही है. देश के बहुत सारे लोग जस्टिस खेहर की के तर्को का समर्थन कर रहे हैं.Modi-Sagar-Mala-Yojana

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस खेहर ने जजों से छुट्टियों के दौरान भी कुछ दिन काम करने की अपील की थी. इलाहाबाद के उस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जस्टिस खेहर की बातों को ट्विट किया है. अब यह मुद्दा बहुत तेजी से राष्ट्रीय बहस की शक्ल लेता जा रहा है.

बता दें कि सोमवार को चीफ जस्टिस के भाषण के एक हिस्से को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि सबको सीजेआई खेहर के इस विचार को सुनना चाहिए. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया -माननीय सीजेआई खेहर ने भारत के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इच्छा को आवाज दी है. इसका बहुत ज्यादा असर पड़ेगा और गरीबों को फायदा मिलेगा.