Monday , January 30 2023

IPL 10 के पहले दिन इस खिलाड़ी ने लगाए चौके-छक्के

नई दिल्ली: कल आईपीएल 10 का आगाज हो चूका है. वही इस मैच के शुरुआत में सबसे पहला मैच रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुआ. यह मैच हैदराबाद में खेला गया. आइये जानते है आईपीएल के पहले दिन किन खिलाड़ियों ने किया कमाल.RCB-vs-SRH_55557b9329dc0

बताते चले आईपीएल 10 की शुरआत करने उतरे वार्नर ने मिल्स की पहली गेंद में चौका लगाया. उसके बाद गेंदबाजी करने उतरे अनिकेत चौधरी ने एक नो बॉल की, जिसके के बाद उन्हें पहला फ्री हिट मिला. आईपीएल 10 का पहला छक्का भी वार्नर में लगाया उन्हें वह छक्का अनिकेत की गेंद पर लगाया. वही आईपीएल का पहला विकेट अनिकेत चौधरी ने वार्नर को आउट करके लिया. आईपीएल पहला कैच मनदीप सिंह ने वार्नर द्वारा फैकी गई गेंद पर लिया है.

आईपीएल का पहला अर्धशतक भी हैदराबाद टीम के मोइजेस हेनरिक्स ने लगाया है. उन्होंने 37 बॉल पर 52 रन टीम के लिए जोड़े. जिसमे उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए है. हेनरिक्स मैदान में युवराज के साथ 4.5 ओवर में 58 रन की साझेदारी की.