Thursday , February 9 2023

बिजली विभाग को हादसे का इंतजार

 electricity_1482082354बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। पोल झुकने के कारण बिजली का तार जमीन के करीब पहुंच गया है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार तार व पोल को ठीक नहीं कर रहे है। इससे लोगों में नाराजगी है।
 
नगर के टीचर्स कालोनी में किरन देवी की मकान से गुजरने वाली गली में लगा बिजली का पोल टूटने के कारण झुक गया। इससे इस पर लगा तार भी जमीन के करीब आ गया है। अगर हवा का तेज झोक आया तो कभी भी बिजली का पोल गिर सकता है।इसके अलावा इस मोहल्ले के कई गलियों में बिजली का तार लूज पड़ा है। इससे हादसे का डर लोगों में बना हुआ है। मोहल्ले की अनिपूर्णमा देवी, रीता देवी, सभासद रणजीत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, त्रिपुणानंद तिवारी, अरुण कुमार द्विवेदी का आरोप है कि मोहल्ले का लूज पड़े बिजली की तार और झुके हुए पोल को ठीक करने के लिए कई बार शिकायत जेई से किया जा चुका। इसके कारण बिजली आपूर्ति भी मोहल्ले की बांधित रहती है। लेकिन जेई व लाइनमैन इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। जेई को ठीक कराने के लिए बोल दे रहा हूं।