Tuesday , January 31 2023

बॉलीवुड फिल्म “दंगल” से हिला चीन का बॉक्स ऑफिस, फिल्म ने कमाए 100 करोड़

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में महज 5 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस कर लिए है. फिल्म ने 5 दिनों में 123.67 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है. आमिर की दंगल’ ने पहले दिन 13.29 करोड़ ,दूसरे दिन 27 करोड़, और तीसरे दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह दंगल वीकेंड तक कुल 72 करोड़ रुपए कमा चुकी थी. इससे पहले pk चीन में 100 करोड़ रूपए का बिजनेस कर चुकी है.

दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 743 करोड़ रुपए था वही अब चीन का कलेक्शन मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 865 करोड़ हो गया है. भारत में फिल्म ने लगभग 386 करोड़ रूपए का बिजनस किया था. इस फिल्म को दर्शको का तो अच्छा साथ मिला है वही फिल्म को क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली थी.

फिल्म ने कई अवार्ड भी अपने नाम किये. निर्देशन नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल महावीर फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म है इसमें आमिर खान ने महावीर फोगाट के किरदार में दिखे वही उनकी बेटी गीता फोगाट की भूमिका में फातिमा सना शेख ने निभाई. वह फिल्म में आमिर की पत्नी के किरदार में साक्षी तंवर नजर आई.