Thursday , February 9 2023

बलिया स्थित शंकरपुर भगवती मन्दिर से बाइक चोरी

 

बांसडीहरोड   थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित भगवती मंदिर के प्रांगण से चोरों ने आमघाट निवासी मनोज सिंह  की सीडी डीलक्स बाइक उड़ा दी। मनोज सिंह  रोज की भांति गांव से बलिया अपने दुकान पर जा रहे थे। तभी रास्ते में शंकरपुर देवी मंदिर में दर्शन करने चले गए। दर्शन कर बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली। इसके बाद पीड़ित ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।