Thursday , February 9 2023

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ होगी बैठक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। गृहमंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि मुलाकात रविवार को सुबह 11 बजे होगी। इस दौरान उपराज्यपाल अनिल बैजल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अधिकारी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक, डॉ. रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 2,134 नए मामले सामने आए। 24 घंटे की अवधि में कोरोना के मामले सामने आने की यह दूसरे सबसे अधिक संख्या है। सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को 2,137 सामने आए थे। बताते चलें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 36 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,214 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://mobile.twitter.com/HMOIndia