Monday , February 20 2023

जब लोकनिर्माण टाइम्स ने सेवई के प्रापर्टी डीलर की पोल खोली तो बिलबिलाया

लखनऊ। लोकनिर्माण टाइम्स में जो भी खबर लिखी जाती है वह तथ्य और मूल्यों पर आधारित होती है। जब खबर छपी की सरोजनीनगर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने पद भर सम्भाला तो भूमाफिया के लड़का जयप्रकाश यादव ने बिलबिला कर वाट्सपर लिखा कि खबर कापी पेस्ट है। जबकि यह खबर तहसीलदार से बात किया और कर्मचारियों की खुशी देखकर खबर छपी थी।

साइन सिटी की खबर जब छपी वह भी कुछ लोगो को गलत थी।अब सेवई में ग्रीनबेल्ट की जमीन पर जो प्लाटिंग चल रही है। वह भी गलत लगी जब जांच का आदेश हुआ तब पता चली की सही है,लेकिन सच्चाई जांच के बाद पता चलेगी। तबतक निलमथा सहित देश के कोने-कोने में रहने वाले फौजी भाइयो की पसंदीदा एरिया होने की वजह से उनकी गाढ़ी कमाई लूट जाएगी।प्रशासन को चाहिए कि तुरन्त इस एरिया में हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाए।