आईटी उद्योग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को भुनाना हो सकेगा आसान
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मोबेलाइट प्राइवेट लिमिटेड और आरएसएमटी के संयुक्त केंद्र “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की औपचारिक स्थापना की गयी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह और आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आईटी उद्योग के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इस अवसर पर मोबेलाइट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आकाश गहलोत और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट गौरव ने एमसीए और बीसीए के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने आईटी उद्योग क्षेत्र के उभरते हुए विभिन्न तकनीक पर विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान में “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित होने से छात्र-छात्राओं को आईटी उद्योग की नवीनतम कौशल से प्रशिक्षित करके उनके रोजगार पाने के अवसरों में वृद्धि की जा सकेगी।
इस अवसर पर आरएसएमटी के दो छात्राओं साक्षी सिंह और आयुषी सिंह को बीसीए में काशी विद्यापीठ में द्वितीय व नवां स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक प्रो अमन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आशा जताई कि इस केंद्र के स्थापित हो जाने के उपरांत आरएसएमटी के विद्यार्थियों को आईटी उद्योग क्षेत्र में उभरते हुए क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को भुनाना आसान हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन अंशिका श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन आनंद मोहन पांडे ने किया। इस अवसर प्लेसमेंट टीम के सभी सदस्यों सुजीत सिंह, अनुराग सिंह और विजय पांडे ने सक्रीय सहयोग किया|