Thursday , February 9 2023

स्टेट बैंक एजीएम बनकर लूटा 5 लाख,पीड़ित ने थाने में किया शिकायत

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में आवास विकास परिषद की मकान दिखाकर 5 लाख रुपया हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। वह भी स्टेट बैंक के एजीएम की आई कार्ड दिखाकर मामला वृन्दावन उपनगरी 6a की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत विकास नगर थाने में किया है।एसएचओ ने मामले की गम्भीरता के ध्यान में रखते हुए त्वरित करवाई का आश्वासन दिया है। आरोपितों को जल्द जांचकर गिरफ्तारी के साथ पीड़ित को घर भेज दिया हैं।