Thursday , February 9 2023

Crime File Indore: कांग्रेस नेत्री के पर्चे लेने जा रहे किशोर पर हमला, चार पर प्रकरण दर्ज

Crime File Indore। मरीमाता चौराहा पर गुरुवार दोपहर कांग्रेस नेत्री रीटा डागरे के बेटे हर्ष पर उसके रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। रीटा पार्षद चुनाव की तैयारी कर रही है और हर्ष प्रचार के लिए पर्चे लेने जा रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है।

बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक संजय पुत्र सीताराम डागरे निवासी फ्रीगंज मरीमाता की शिकायत पर विजय डागरे, सोनिया डागरे, पूजा डागरे और टीना डागरे के विरुद्ध केस दर्ज किया है। हर्ष ने पुलिस को बताया वह मां रीटा के पर्चे लेने खजूरी बाजार जा रहा था। पूजा ने लकड़ी से हमला कर दिया। रोने की आवाज सुन संजय व रीटा दौड़े तो उन पर भी हमला कर लिया। उधर पूजा पति विक्की डागरे ने संजय, रीटा पर केस दर्ज करवाया है। पूजा का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आइजी को शिकायत

संजय डागरे कांग्रेस नेत्री टि्वंकल डागरे के पिता है। टि्वंकल का 16 अक्टूबर 2016 को जगदीश उर्फ कल्लू करोतिया, विजय करोतिया, अजय करोतिया और विनय करोतिया ने अपहरण कर लिया था। आरोपितों ने फिल्म दृश्यम की तरह उसका गला घोंटा और आग लगाकर राख नाले में बहा दी। संजय का आरोप है कि पुलिस ने उस वक्त भी रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और नेताओं के दबाव में करोतिया को नहीं पकड़ा। बेटे हर्ष के साथ बुधवार को भी धमकाया गया था। शिकायत करने पर भी बाणगंगा थाना पुलिस ने समय पर सुनवाई नहीं की और मारपीट की घटना हो गई।