बिहार में सेवानिवृत्ति के करीब होने के आधार पर 20 इंस्पेक्टर व समकक्ष पुलिस पदाधिकारियों के तबादले पर मुहर लग गई है। केन्द्रीय स्थापना समिति द्वारा इसपर पिछले दिनों विचार किया गया था। वहीं कई पुलिस अफसर ऐसे भी हैं जो पिछले कुछ महीनों में बोर्ड की बैठक नहीं होने के चलते सेवानिवृत्त हो गए।
लम्बे अर्से बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए तबादले के आवेदन पर विचार करने के लिए केन्द्रीय स्थापना समिति की 5 फरवरी को बैठक हुई थी। सेवानिवृत्ति की निकटता को देखते हुए इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों के 20 पदाधिकारियों के तबादले पर सहमति देते हुए इसका आदेश भी जारी कर दिया गया। वहीं, कुछ मामलों को लंबित रखा गया है और कई मामलों में सेवानिवृत्त हो जाने के चलते उसपर विचार नहीं किया गया।