Thursday , February 9 2023

बिहार: पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड उंचाई पर, जानें क्या है पटना में प्रति लीटर कीमत

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने नया कीर्तिमान बनाया है। धीमे-धीमे लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 शुक्रवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 90.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 83.58 रुपये रही। इसके पहले पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर 2018 को 90.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 फरवरी 2021 को 82.29 रुपये प्रति लीटर सर्वाधिक महंगा होने का रिकॉर्ड था। 10 फरवरी को पटना में पेट्रोल की कीमत 90.01 रुपये प्रतिलीटर थी। जो 11 फरवरी को बढ़कर 90.25 रुपये प्रतिलीटर और 12 फरवरी को बढ़कर 90.55 रुपये प्रतिलीटर हो गयी। बीते पन्द्रह दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.77 रुपये व डीजल की कीमतों में 1.93 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 

जून 2017 से बदल रहा दाम
पेट्रोल और डीजल के कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बढ़ोतरी या कमी की जाती है। जून 2017 से पूरे देश में तेल कंपनियों द्वारा कीमतें तय करने की यह पद्धति लागू है। जिस प्रक्रिया से तेल और डीजल की कीमतें तय की जाती है उसे ‘डायनेमिक फ्यूल प्राइस’ कहते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती हैं।