शहर के उपनगर की दो लाख की आबादी यहां चल रहे सीवेज नेटवर्क बिछाने से परेशान हैं। बीते तीन सालों से सीवेज नेटवर्क योजना के तहत पूरे कोलार में सीवेज की पाइपलाइन और सीवेज चेंबर बिछाने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। नगर निगम प्रशासन निर्माण एजेंसी से कभी कोलार मुख्यमार्ग की खोदाई शुरू करा देता है तो कभी भीतरी कॉलोनियों की सड़कों की खोदाई शुरू हो जाती है। सड़कों को खोद कर पाइपलाइन बिछाने और सीवेज चेंबर बनाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की जाती है। इससे आने-जाने वाले लोगों की समस्या बढ़ जाती है। लोगों का निकलना मुश्किल हो जाती है। सड़कों पर मिट्टी होने से लोगों के वाहन फंस चाहते हैं। अभी कटियार मार्केट रोड, ललिता नगर, नयापुरा कोलार मुख्यमार्ग, अकबरपुर सहित अन्य कॉलोनियों में सीवेज नेटवर्क बिछाने के लिए सड़कों की बीच में से खोदाई की गई है। इनमें से ललिता नगर,अकबरपुर में सड़कों की बीच में से खोदाई करके सीवेज पाइपलाइन व चेंबर बनाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। बाकी कॉलोनियों में सड़कें खोद कर छोड़ दी गई हैं। काम चलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। एक तरफ कोलार मुख्यमार्ग पर नयापुरा,मंदाकिनी चौराहे पर ट्रैफिक जाम लग रहा है तो दूसरी ओर भीतरी कॉलोनियों में सड़कों की खोदाई में निकली मिट्टी के कारण लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। स्थिति यह है कि लोगों को घरों से निकलने के बाद कोलार मुख्यमार्ग तक पहुंचनें अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस संबंध में विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जल्द ही निरीक्षण कर कोलार में सीवेज नेटवर्क का काम देखा जाएगा। संबंधित अधिकारियों से जल्द ही काम पूरा करने और सड़कों की मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022