Thursday , February 9 2023

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को मारी गोली, बाइक लूट फरार हुए अपराधी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के पकड़ी में शनिवार की देर रात लुटेरों ने आभूषण व्यवसायी ओमप्रकाश कुमार को गोली मारकर बाइक आदि सामान लूट लिया। दो गोली लगी है। सीने व हाथ में गोली लगी है। घटना के वक्त व्यवसायी अपनी बाइक से पारू थाने के चौधरी टोला स्थित घर जा रहे थे। पकड़ी में बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें निशाना। शहर के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करजा थाने के प्रभारी थानेदार डीके यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस गई थी। 

वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि व्यवसायी की स्थिति नाजुक है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। पारू चौक पर आभूषण की दुकान है। किसी काम से शहर गए थे। रात साढ़े दस बजे घर लौट रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। उनकी बाइक आदि सामान लूटकर फरार हो गए। अपराधियों की संख्या तीन के आसपास बतायी गयी। तीनों पताही से ओम प्रकाश का पीछा कर रहे थे। सुनसान जगह देखकर पकड़ी में ओवरटेक कर घेर लिया। इसके बाद बाइक लूट ली। जेब से रुपये आदि निकालने के प्रयास के दौरान व्यवसायी ने विरोध किया। इसपर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।