बिाहर के भागलपुर में सुल्तानगंज नगर परिषद के वार्ड 19 में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वार्ड स्थित पानी टंकी रोड में त्रिवेणी झा के बंद पड़े मकान के समीप गुरुवार की देर शाम घटना को अंजाम दिया। युवक की पहचान नहीं हो पायी है।
थाना पुलिस के अनुसार बदमाशों ने युवक को दो गोली एक बायें पंजरा और एक दायीं कनपटी में मारी है। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये लेकिन किसी ने युवक की पहचान नहीं की। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाने पर ले आई। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रतन लाल ठाकुर ने बताया कि युवक 20-21 वर्ष का है। किसी ने अब तक उसकी पहचान नहीं की है। युवक का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा। पहचान के लिए उसे नियमानुसार रखा जाएगा।
व्यस्त सड़क मार्ग पर हत्या की घटना
मुरारका कॉलेज रोड से अब्जूगंज को जोड़ने वाली उक्त सड़क मार्ग जिस पर 24 घंटे लोगों की आवाजाही रहती है। उक्त सड़क मार्ग पर इस तरह की पहली घटना घटित होने से आसपास के लोग भयभीत हैं। घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि दो गोली फायर होने की आवाज सुनाई पड़ी थी। घटनास्थल के समीप से गुजरते लोगों ने जब युवक को सड़क किनारे गिरा पड़ा देखा तो पहले नशे में होने की बात सामने आई, लेकिन सिर से बहते खून को देख लोगों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। तब जाकर युवक की हत्या कर देने की बात सामने आई। फिर लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। वार्ड 21 के पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि मृतक आसपास क्षेत्र का रहने वाला नहीं लग रहा है। किसी ने उसे यहां लाकर घटना को अंजाम दिया है। वार्ड 20 के पार्षद जय प्रकाश झा उर्फ पप्पू झा ने बताया कि युवक का शव जिस मकान के पास से मिला है, वह मकान मालिक दिल्ली में रहते हैं। उन्हें मकान बनाने के लिए आवास योजना से लाभ मिला है। इधर चर्चा है कि जिस सड़क मार्ग में यह घटना घटी है, उस सड़क मार्ग में नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है।