Thursday , February 9 2023

BSEB Bihar Board Inter Result 2021 :अतिथि शिक्षक नहीं करेंगे इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन

इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों को अलग रखा गया है।  प्रदेशभर में नियुक्त अतिथि शिक्षक इंटर केमूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को अतिथि शिक्षकों को अलग रखने को कहा गया है।

आपको बता दें कि कई स्कूलों ने इंचर मूल्यांकन के लिए बीसीईबी के पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों का नाम अपलोड कर दिया था, जबकि शिक्षा विभाग ने साफ निर्देश जारी कर कहा है कि अतिथि शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अलावा कोई काम नहीं लिया जाएगा। अब जिन स्कूलों ने अतिथि शिक्षक का नाम मूल्यांकन के लिए भेजा है, उन स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ में सभी स्कूलों से कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए नियुक्ति पत्र नहीं भेजें। बोर्ड की मानें तो अतिथि शिक्षकों के भुगतान की समस्या उत्पन्न होती है।