Thursday , February 9 2023

बिहार : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के अंदर पंखे से लटका मिला 20 वर्षीय युवक का शव

बिहार के जयनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी शहीद एक्सप्रेस के अंदर एक युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 04674 शहीद एक्सप्रेस के कोच D-6 में एक 20 वर्षीय युवक का शव पंखे से बंधा मिला। युवक का शव गमछा से बंधा हुआ था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी थानाध्यक्ष मो. मोजेम्मिल ने बतया कि अज्ञात शव का शिनाख्त के बाद ही कुछ पता चलेगा।

इंटरसिटी एक्सप्रेस के मिला युवक का शव
गोरखपुर होते हुए छपरा से चलकर नौतनवां आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के महिला कोच में 35 वर्षीय युवक का शव मिला।रेलकर्मी ने तत्काल यह सूचना आरपीएफ के जवानों को दी। आरपीएफ के जवानों ने मृतक के कपड़ों के जेब आदि की तलाशी लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी फरेंदा के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है|