Monday , February 20 2023

नदी में कूद आत्महत्या करने वाली आयशा के पति को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में नदी में कूद कर जान देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साबरमती नदी में हाल ही में आयशा नाम की महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद अब गुजरात पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि आयशा ने अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर सामने आया. अपने अंतिम वीडियो में आयशा ने भावुक तरीके से कहा कि वो जो भी कुछ कर रही हैं, अपनी मर्जी से कर रही हैं. आयशा की मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है. आयशा की शादी राजस्थान के आरिफ से 2018 में हुई थी, लेकिन उसे लगातार दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था