बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) की कमीशनिंग के लिए 17 दिनों तक 36 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, 19 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। चार ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर आंशिक रूप से समापन व प्रारंभ किया जाएगा। इसी कड़ी में सात ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों के बीच नियंत्रित करके चलाई जाएंगी। साथ ही चार ट्रेनों को रि-शिडयूलिंग करके चलाए जाने की तैयारी है।
आरआरआई का काम पूरा हो जाने के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन अत्याधुनिक रूप से होने लगेगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तीन मार्च से 19 मार्च तक प्री एनआई और एनआई का काम होना है। इसी कारण ट्रेनों को रद्द करने व बदले रूट से चलाए जाने की तैयारी है। रद्द की गई ट्रेनें पटना, आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता, अहमदाबाद, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हावड़ा समेत अलग-अलग स्टेशनों से चलाई जाने वाली हैं। जबकि कई ट्रेनें बदले मार्ग व आंशिक रूप से समापन व प्रारंभ के साथ री शिडयूल होगा। ट्रेन संख्या 03021 व 03022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा 19 मार्च तक बरौनी से आएगी व जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 03419 व 03420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर समस्तीपुर से ही 19 मार्च तक खुलेगी व पहुंचेगी। वहीं, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनकरग्राम, मोकामा पटना दानापुर के रास्ते 19 मार्च तक अपने परिवर्तित रूट से चलेगी। वहीं, कुल 19 ट्रेनों को बदले रूट से चलाए जाने की योजना है।
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें जो पटना से संबंधित हैं। कुल 36 ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक रद्द होने की तिथि (प्रारंभिक स्टेशन से)
03215/03216 रक्सौल पाटलिपुत्र रक्सौल 19 मार्च तक
05201/05202 पाटलिपुत्र नरकटियागंज पाटलि. नौ मार्च से 19 मार्च
03357/03358 पटना दरभंगा पटना नौ से 19 मार्च
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक कहां नियंत्रित होगी दिनांक
05028 गोरखपुर हटिया छपरा हाजीपुर के बीच 15 मिनट चार मार्च
05028 गोरखपुर हटिया छपरा हाजीपुर के बीच 60 मिनट आठ मार्च
09710 कामाख्या उदयपुर सिटि कटिहार मुजफ्फरपुर के बीच 210 मिनट चार मार्च
02554 नई दिल्ली सहरसा छपरा मुजफ्फ के बीच 60 मिनट 16 से 18 मार्च
02562 नई दिल्ली जयनगर छपरा मुजफ्फ के बीच 30 मिनट 16 से 18 मार्च
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक कहां नियंत्रित होगी दिनांक
03022 रक्सौल हावड़ा रक्सौल में 90 मिनट आठ मार्च
05001 मुजफ्फरपुर देहरादून मुजफ्फरपुर में 90 मिनट आठ मार्च
09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस बरौनी में 90 मिनट नौ मार्च
09038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस बरौनी में 90 मिनट 10 मार्च
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें, जिनका हाजीपुर में पांच पांच मिनट का ठहराव होगा :
गाड़ी संख्या 09038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस
गाड़ी संख्या 02557 मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल
गाड़ी संख्या 02558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर
गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम
गाड़ी संख्या 09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस
गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस बरौनी
गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी