बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,62,758 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकवरी रेट 99।29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस दौरान नवादा के एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में वायरस के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है।
राज्य में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 313 थी। अब तक कुल 2,60,899 लोग वायरस से उबर चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 50 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 99।29 प्रतिशत हो गई है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 312 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले साल मार्च में वायरस के मामले सामने आने के बाद से अब तक कुल 2,26,47,925 नमूनों का परीक्षण किया गया है। रविवार को सामने आए संक्रमण के 30 नए मामलों में से 13 मरीज पटना से हैं। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 52,895 हो गई है। 52,318 लोग वायरस से उबर चुके हैं जबकि 444 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राज्य में रविवार को 133 सक्रिय मामले थे।