Thursday , February 9 2023

Bilaspur Railway News: छह घंटे बाद चालू हुआ बिलासपुर में रेलवे का सर्वर, रात की भीड़ सुबह आई नजर

 Bilaspur Railway News: कोलकाता के कोयलाघाट रेलवे बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल में आग लगने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीआरएस (आरक्षण केंद्र) व यूटीएस (जनरल टिकट काउंटर) में छह घंटे सर्वर ठप रहा। रात 12.30 बजे सर्वर चालू हुआ पर तब तक रिजर्वेशन कराने पहंुचे लोग घर लौट चुके थे। इसी के चलते मंगलवार की सुबह जब सुविधा शुरू हुई तो आरक्षण केंद्र भीड़ अधिक नजर आई।

बिल्डिंग के दूसरे तल पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के सभी यूटीएस व पीआरएस का सर्वर है। आग लगने की इस घटना के कारण सावधानी बरतते हुए सर्वर को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते जोन के तीन रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर के जनरल टिकट काउंटर व आरक्षण केंद्र की सुविधा ठप हो गई। इसके चलते उन यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई जो जनरल टिकट लेकर पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने पहंुचे थे। बिलासपुर में तो उस समय ट्रेन नहीं थी।

इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। पर दूसरे रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आरक्षण केंद्र में यात्रियों को बिना रिजर्वेशन कराए लौटना पड़ा। रेलवे का अमला देररात सर्वर चालू होने का इंतजार करता रहा। उनका इंतजार रात 12.30 बजे खत्म हुआ। हालांकि इससे रिजर्वेशन की सुविधा तो नहीं मिली, क्योंकि आरक्षण केंद्र खुलने का समय रात 10 बजे तक है।

इसलिए जब सर्वर चालू होता सारे यात्री लौट चुके थे। इससे एक राहत यह मिली कि गीतांजलि एक्सप्रेस व अहमदाबाद एक्सप्रेस का चार्ट निकल किया और किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। चार्टिंग के बाद अधिकारी इस व्यवस्था में जुट गए कि सुबह रिजर्वेशन या जनरल टिकट लेने में यात्रियों को परेशानी न हो। सुबह पीआरएस खुलते ही यात्रियों की भीड़ लग गई। इसमें ज्यादातर यात्री रात में लौटने वाले थे। आसानी से सभी रिजर्वेशन हो गया।