Thursday , February 9 2023

Laborer killed: मजदूरी के पैसे लेने गए युवक पर धारदार हथियार मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

Laborer killed: रायपुर के डीडीनगर इलाके के चंगोराभाठा क्षेत्र की घटना। तीन आरोपितों ने एक युवक को धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी है।

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितो कोे गिरफ्तार कर लिया है। वारदात बीएसयूपी कालोनी में लेनदेन के विवाद के चलते हुई है। गोंदवारा निवासी ओमप्रकाश साहू की आरोपित चंद्रिका डेकाटे और उसके दो बेटे करन डेकाटे व एक नाबालिग ने मिलकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिसाब-किताब को लेकर था विवाद

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि गोंदवारा निवासी ओमप्रकाश साहू अपनी पत्नी के साथ चंगोराभाठा बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई के यहां आया था। ओमप्रकाश साहू आरोपित चंद्रिका डेकाटे के बेटे के साथ पहले काम कर चुका है। इसी बीच रुपए के हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया था।

धारदार हथियार से नाबालिग ने किया वार

सीएसपी ने बताया कि सोमवार देर रात आरोपितों ने ओमप्रकाश पर मजदूरी के पैसे का हिसाब नहीं करने का आरोप लगाया। चंद्रिका डेकाटे, उसका बेटा करण और एक नाबालिग बेटा ओमप्रकाश और उसकी पत्नी से विवाद करने लगे। इस बीच चंद्रिका डेकाटे का नाबालिग बेटा घर से धारदार हथियार लेकर आया। उसने ओमप्रकाश के सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के हाथ खाली

इसके पहले रायपुर के राजातालाब इलाके में चाकूबाजी हुई थी। एक युवक को दो बदमाशों ने चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया था। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उसका इलाज जारी है, जबकि दोनों आरोपित अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं।