Thursday , February 9 2023

पीजीआई एसओ ने बंधक बनाकर 2 लाख ऐंठा

लखनऊ। प्रदेश सरकार भयमुक्त अपराधियो से तो करा दी,लेकिन कानून व्यवस्था पर लोगो का विश्वास कराने वाले पुलिस कुछ अधिकारी अपनी ताकत की धमकी देकर

प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यापारी को पीजीआई एसओ आशीष कुमार द्विवेदी ने बंधक बनाकर 2 लाख रुपया वसूला।
मामला सरथुआ में जमीन विवाद की झूठी तहरीर पर रात में अशोक कुमार गुप्ता को फ़ोनकरके पीजीआई थाना धर्मेंद्र तिवारी ने 11 बजे बुलाया। थाने पहुचते ही तय साजिस की तहत चतुर्वेदी जी को तहकीकात करने को दी गई,जबकि मामला कल्ली चौकी की थी। चतुर्वेदी जी कहने लगे कि वरुण मिश्र आपके खिलाफ आवेदन दिए है। इसी को आधार बनाकर व्यापारी को गुप्त जगह बैठकर मोबाइल स्विच ऑफ करा दिया गया। फर्जी मुकदमा का डर दिखाकर 2 लाख नगद लेकर छः घण्टे बाद छोड़ा गया।
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर और सीओ को दे दी है।
जब पुलिस लोगो को धमकाकर वसूली करेगी तो भाजपा सरकार की भयमुक्त समाज का सपना कैसे साकार होगी।